राजनीतिक

बड़वाह विधायक ने थामा BJP का दामन, फिर एमपी में कांग्रेस को झटका

भोपाल
बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार को कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. सीएम शिवराज ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

मध्य प्रदेश की राजनीति में दल बदल का दौर जारी है. हालांकि बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की दो सूची के बाद ज्यादा नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा है और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन अब दल बदल की राजनीति में बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. आज ही बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.

इन्होंने दिलाई सदस्यता
खरगोन की बड़वाह सीट से विधायक सचिन बिरला ने राजधानी भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले डेढ़ दो साल से बीजेपी के लिए ही काम कर रहा था. आज विधिवत सदस्यता ली है.

Related Articles

Back to top button