मध्य प्रदेश

भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन आये ओरछा

 रामराजा सरकार के दरबार में टेका मत्था

सभी राम भक्तों को 13 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोध्या आने का दिया निमंत्रण

रवि किशन के आने की खबर लगते ही मंदिर में उनके चाहने वालों की उमडी भीड़

रवि किशन ने सभी फैंस के साथ खिंचवाई सेल्फी

टीकमगढ़
दरअसल भाजपा सांसद रवि किशन बुन्देलखण्ड की छोटी अयोध्या एवं पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे, जहां उन्होंने राम राजा सरकार के दर्शन किए और पूजा अर्चना की, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे भारत में रामराज्य चल रहा है, इसलिए प्रभु श्रीराम को धन्यवाद देने के लिए ओरछा आए  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का कल्याण कर रहे है और ऐसा ही सब चलते रहे, यही मनोकामना प्रभु श्रीराम राजा सरकार से की है, उन्होंने कहा कि अयोध्या में सालों पुरानी लड़ाई लड़कर वहां प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सभी राम भक्तों से 13 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोध्या आने का निमंत्रण दिया हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत ही आज भारत विश्वगुरू बना है, और इसी को रामराज्य कहते है, दावे के साथ उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की लीला है और यहां मध्यप्रदेश में फिर एक बार  शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनेगी, मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button