छत्तीसगढ़

बोरियाखुर्द में दशहरा महोत्सव के लिए हुआ भूमिपूजन

रायपुर
बोरियाखुर्द में दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा रामलीला एवं रावण दहन स्थल का भूमिपूजन किया गया। 24 अक्टूबर को 60 फीट के रावणव 40-40 फीट के कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन तथा रोमांचकारी आतिशबाजी व इसके पश्चात 07:30 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी,  कार्यकारी अध्यक्ष लच्छुराम निषाद, सचिव रुद्र साहू, संरक्षक गण एन.के. शुक्ला, रामाधार साहू, रमेश नंदे, दुजराम साहू, कोमल साहू, रोशनलाल साहू, संदीप साहू, फलेश्वर साहू तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर दशहरा के अवसर पर प्रात: 10 बजे स्थानीय बच्चे एवं युवाओं के मध्य पतंगबाजी प्रतियोगिता, दोपहर 03 बजे से सांस्कृतिक नृत्य, शाम 4 बजे श्रीराम-सीता का पूजन व आरती, दीपप्रज्जवलन व भव्य रामलीला का मंचन, शाम 7 बजे 60 फीट के रावण व 40-40 फीट के कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन तथा रोमांचकारी आतिशबाजी व इसके पश्चात 07:30 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती की जायेगी।

बोरियाखुर्द में पहले कभी इस स्तर का आयोजन नहीं होता था गत वर्ष 2022 से इसकी शुरूआत समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों के पहल से प्रारंभ हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी वर्ष व आचार संहिता लागू होने के कारण पूरे कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसका ध्यान रखा जावेगा।

Related Articles

Back to top button