राजनीतिक

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में बिछिया प्रत्याशी डॉ मरावी ने भरा नामांकन

मंडला.
विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बिछिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आनंद मरावी ने अपना नामांकन जमा किया। इसके पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई, जिसमें पार्टी नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी शामिल हुए।  बिछिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी ने सोमवार को अनुविभागीय कार्यालय बिछिया में अपना नामांकन जमा किया।

इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुविभाग कार्यालय तक भव्य रैली निकाली। रैली में मौजूद केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने जनसमुदाय से भाजपा की विजय के लिए आशीर्वाद मांगा तथा बिछिया के विकास के लिए डॉ. मरावी को बहुमत से जिताने की अपील की। नामांकन रैली में शामिल जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button