मध्य प्रदेश

जिले में ओबीसी बच्चों को हॉस्टलों में सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अबध राज बिलैया को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

डिंडोरी

डिंडोरीओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष अनिल पनेरिया नेतृत्व में जिले में ओबीसी हॉस्टलों को विधिवत समस्त सुविधा के साथ संचालित किया जाए , कन्या परिसर मॉडल स्कूल एकलव्य स्कूल सभी विद्यालयों में एवं हॉस्टलों में ओबीसी बच्चों के लिए शीट रखा जाए बर्मन समाज के अध्यक्ष सुशील बर्मन जी एवं दुर्गेश बर्मन, राठौर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रेख  सिंह,अमर सिंह परमार,अरुण परमार अरुण चंदेल सुरेश पवार, सुधीर चौरसिया, गिरवर चौरसिया ,लक्ष्मण सिंह सभी के द्वारा निवेदन किया गया है कि इस समस्या का निराकरण शीघ्र कराया जाए यदि निराकरण नहीं कराया जाएगा तो  जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा

Related Articles

Back to top button