मध्य प्रदेश

जबलपुर में BJP नेता के भाई की हत्या, घर से बाहर बुलाकर गोली मारी

जबलपुर
जबलपुर में मंगलवार रात भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गोरखपुर थाना इलाके में गुरुद्वारे के पास की है।

 बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे गोरखपुर थाना के गुरुद्वारे के पास रहने वाले भाजपा नेता नरेश मिश्रा के भाई संजू मिश्रा पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में भाजपा नेता के पीठ में गोली लगी थी। जिन्हें की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान सुबह करीब तीन बजे संजू मिश्रा की मौत हो गई।

मृतक के भांजे ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोग ने संजू मिश्रा को फोन करके घर के बाहर बुलाया और जैसे ही वह बाहर आए तो अंधेरे में गुप्ता टाल के समीप उन पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्होंने ने हमलावरों के नाम अपने भांजे को बताए हैं। वहीं मौके पर पहुंची गोरखपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button