राजनीतिक

युवाओं को ध्यान में रख कर बीजेपी बनाएगी अपना घोषणा पत्र : तेजस्वी सूर्या

भोपाल

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में युवाओं की भावनाओं को शामिल करने का काम किया जाएगा। इसके लिए युवा मोर्चा सुझाव देगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए एमपी एक महत्वपूर्ण स्टेट है। यहां का संगठन सबसे मजबूत है और इसीलिए चुनाव में युवा मोर्चा अपनी पूरी भागीदारी निभाएगा।

सोमवार को भोपाल पहुंचे सूर्या ने ये बातें मीडिया से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपनी गतिविधियों के माध्यम से युवा मोर्चा युवाओं के बीच अपनी पैठ बना चुका है। आने वाले दो-तीन महीनो के अंदर एमपी में विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए युवा मोर्चा अपने कार्यक्रमों में जुट गया है। मोर्चा ने अपने कार्यक्रम बना लिए हैं जो आगामी समय में एमपी में होंगे। इनमें तिरंगा यात्रा, बाइक रैली आदि प्रोग्राम हंै। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। टाउन हाल प्रोग्राम भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button