देश

बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम की डेंटल सर्जरी के दौरान मौत

हैदराबाद
हैदराबाद के FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक में डेंटल प्रोसीजर के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. 28 साल के बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम ने शादी से पहले अपनी मुस्कान बढ़ाने के लिए डेंटल प्रोसीजर बुक किया था.

परिवार के मुताबिक, 16 फरवरी को लक्ष्मी नारायण अकेले 'स्माइल डिजाइनिंग' प्रोसीजर  के लिए जुबली हिल्स के रोड नंबर-37 स्थित FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक गए थे. शाम को जब उनके पिता विंजाम रामुलु ने फोन कॉल किया तो क्लिनिक के कर्मचारियों ने जवाब दिया कि उनका बेटा इस प्रोसीजर  के दौरान बेहोश हो गया है. उन्होंने दावा किया कि लक्ष्मी नारायण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

जुबली हिल्स पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया कि 16 फरवरी को प्रोसीजर  के दौरान एनेस्थीसिया दिए जाने के बाद श्री विंजाम बेहोश हो गए थे और ओवरडोज के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

जुबली हिल्स पुलिस ने मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम के परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक पर मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Related Articles

Back to top button