मध्य प्रदेश

इंदौर में ट्रेन की चपेट में आई कार, ट्रैक पर फंसी कार दूर तक घिसटते गई

इंदौर
इंदौर में एक कार मंगलवार सुबह 6 बजे ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। ट्रैक क्रॉस करने के दौरान कार फंस गई थी। तभी ट्रेन आ गई। समय रहते ड्राइवर वहां से दूर भाग गया। ट्रेन कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के पूर्जे दो किमी तक बिखरे मिले। ट्रेन को रोका गया लेकिन जब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। टक्कर की खबर सुनकर ट्रेन में बैठे यात्री भी घबरा गए।

घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे सुपर कोरिडोर पर बने रेलवे क्रासिंग की है। इस पर निर्माण कार्य चलने से रूट को डायवर्ट किया गया है। इसी पर चलते हुए कार ट्रैक पर चली गई। कार चालक ट्रैक से गुजर रहा था, लेकिन गिट्टी और मिट्टी पहियों में फंस गई और कार आगे नहीं बढ़ सकी। चालक ने कोशिश की लेकिन कार आगे नहीं बढ़ रही थी। इसी बीच ट्रेन की आवाज सुनाई दी। जयपुर-दिल्ली सुपरफास्ट काफी तेज रफ्तार में कार की तरफ बढ़ती जा रही थी। ट्रेन का हार्न भी बजाया गया लेकिन कार तो गिट्टी और मिट्टी के कारण फंसी हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button