देश

कार ने रौंदा फिर उठकर अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगा मासूम, चौंकाने वाली घटना

कानपुर
 कानपुर जिले के कल्याणपुर में कार से रौंदने के बावजूद भी एक मासूम अपने पैरों पर उठकर खड़ा हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपित कार चालक की तलाश में जुटी है।

कल्याणपुर के नया शिवली रोड के पास रहने वाले चंद्रप्रकाश मोमोज का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात उनका डेढ़ साल का बेटा लकी घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजरी एक अनियंत्रित कार बच्चे को रौंदते हुए निकल गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। बच्चे के ऊपर से कार निकल जाने के बावजूद भी वह उठकर खड़ा हो गया।

कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में कृष्णा नाम के व्यक्ति की कार बताई जा रही है। फुटेज के आधार पर कार नंबर निकाल कर कार मालिक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button