मध्य प्रदेश

 CCTV के सामने नकाब हटाते ही खुल गया 13 लाख की चोरी का ‘राज’

चोरों ने 250KM तक मास्क नहीं उतारा

बड़वानीः मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में हुई 13 लाख की चोरी का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने कंजर गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है। कंजर गैंग ने चोरी की वारदात के बाद ढाई सौ किलोमीटर तक मास्क नहीं उतारा था। इसके बाद नकाब उतरते ही सभी पहचान लिए गए।

बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि जुलवानिया के अरुण साहू के घर हुई चोरी की वारदात क्रैक कर ली गई है। इस मामले में देवास क्षेत्र के टोंकला निवासी सोहील जझा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल और 75000 रु जब्त किए गए हैं। साथ ही उसके बाकी साथियों के लिए पूछताछ जारी है।

घर में घुसकर की थी लाखों की चोरी

एसपी ने बताया कि 27-28 अगस्त की दरमियानी रात को सात नकाबपोश चोरों ने अरुण साहू के घर में धावा बोला था। चोरों ने वहां से करीब 11 लाख रुपए नगद और 2 लाख के जेवर चुरा लिए थे। घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने के अगले 48 घंटे तक करीब 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उन्होंने आरोपियों को ट्रैप किया। पुलिस ने देखा कि देवास और शाजापुर क्षेत्र के कंजर जैसे ही देवास पहुंचे, उन्होंने अपने चेहरों से मास्क हटा दिए। मास्क हटते ही उनकी पहचान हो गई। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और इस मामले में देवास के एसपी संपत उपाध्याय ने काफी मदद की। चोरी हुए माल के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के बाद उसका बटवारा कर लिया था। एक आरोपी को पकड़ा गया है। शेष आरोपी भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button