छत्तीसगढ़

आरडी तिवारी आत्मानंद स्कूल का गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे

रायपुर

शहर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है। इस दौरान वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे हैं। एक बड़ा टल गया है। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया है। अंदर बाहर से चमाचम दिखाने की कोशिश रंग पेंट से भरपूर की गई है लेकिन गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग गया है। यहां बताना जरूरी होगा कि भाजपा पार्षदों ने विषय को लेकर पहले जांच की मांग की थी कि निर्माण सहीं नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही स्कूल का मरम्मत कराया गया था। लाखों रुपये खर्च कर स्कूल का कायाकल्प किया गया था। ऐसे में छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल के मरम्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद से स्कूल मरम्मत के नाम पर जारी राशि में अनियमितता सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button