मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने बरखेड़ी अहीर मोहल्ला के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान कृष्ण के दर्शन किए

भोपाल.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण मंदिर अहीर मोहल्ला बरखेड़ी पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा के लिए बाल गोपाल की प्रतिमा को रथ में स्थापित किया। मुख्यमंत्री चौहान के अहीर मोहल्ला पहुंचने पर स्थानीयनिवासियों ने पुष्पवर्षा और ढोल ढमाकों के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद ईश्वर से पर्याप्त वर्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान से यही कामना है कि फसलों को पुनर्जीवन मिले, सबका मंगल हो, कल्याण हो और सब निरोगी रहें। पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button