छत्तीसगढ़

भूतेश्वर महाराज की शाही पालकी के नगर भ्रमण का आयोजन 14 को

जगदलपुर

भूतेश्वर सेवा समिति के द्वारा स्थानीय बाबा भूतेश्वर लक्ष्मी नारायण मंदिर पनारापारा में आगामी 14 अगस्त को भूत भावन भगवान भूतेश्वर महादेव की शाही पालकी नगर भ्रमण यात्रा में माताओं बहनों की सहभागिता सुनिश्चित करने विषयक योजना बैठक आहूत की गयी।

भूतेश्वर सेवा समिति के द्वारा विगत वर्ष से पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानिय देवस्थानों का संरक्षण व संवर्धन के साथ जनमानस में धार्मिक वातावरण का निर्माण करना है, उक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिए समिति द्वारा धार्मिक और सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारियों तथा सदस्यों से विचार विमर्श कर महा आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार कर इस विशेष आयोजन को भव्य और विशाल स्वरूप प्रदान करते हुए समस्त नगर को शिवमय बनाने में सहभागी बनरे का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button