छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव ने एक साथ खाया खाना

रायपुर

छत्तीसगढ़ में फेमस जय-वीरू यानी कका-बाबा की जोड़ी ने चुनावी कमान संभाल ली है। जगदलपुर में दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आए। साथ बैठे और दोनों ने साथ खाना भी खाया। एयरपोर्ट पर जब पहुंचे तो लोगों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।

जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों यहां से एक साथ सरगुजा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2 बजे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सोनतराई हेलीपेड से सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में भी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा होने जा रहा है। दोनों एक साथ एक ही मंच पर दिखाई देंगे। यहां सीएम विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। खास बात ये होगी कि सीएम और डिप्टी सीएम के साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और मंत्री अमरजीत भगत भी इसी मंच पर होंगे।

Related Articles

Back to top button