छत्तीसगढ़

प्रदेशवासियों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया वीडियो संदेश, जानिए बहनों के लिए क्या मांगा…

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. सीएम बघेल अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूं. इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें. जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी.

देखिये वीडियो-

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1693992890891206996?s=46&t=JW15ic8uWOIiUF0f17jkfA

Related Articles

Back to top button