छत्तीसगढ़

उत्सव के रूप में शाला प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन करने कलेक्टर ने की अपील

बालोद.
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कुलदीप शर्मा ने जिले के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षको से अपील करते हुये कहा है कि 26 जून 2023 से नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 प्रारम्भ हो रहा है, जिसके लिये कल 26 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जाना है। उक्त शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में आयोजित कर बच्चों में विद्यालय आने के प्रति उत्साह तथा ऊर्जा का संचार करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि  शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को शाला प्रवेश उत्सव में सहभागिता लेने हेतु आमंत्रित करें।

26 जून 2023 को प्रथम दिवस अनिवार्य रूप से गणवेश, पुस्तक और साईकल वितरण किया जाना है, साथ ही नव प्रवेशी बच्चों को तिलक, रोली लगाकर स्वागत पूर्व वर्षाे की भांति करना है। शाला प्रवेश उत्सव में पालकों, माताओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों को जरूर आमंत्रित करें। बालोद जिले के सभी शिक्षक एवं प्राचार्य स्कूल प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाएंगे। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक को इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button