छत्तीसगढ़

पेयजल में पेट्रोल मिलने की शिकायत, प्रशासन ने पंप को किया सील

जांजगीर चांपा
 जिले के लिंक रोड स्थित पेट्रोल पंप को एक बार फिर बन्द किया गया है। मोहल्ले के लोगों ने पेयजल में पेट्रोल मिले होने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने जगनी पेट्रोल पंप को फिर बन्द करा दिया है।

दरअसल, जगनी पेट्रोल पंप के आसपास के घरों में बोर से निकलने वाले पानी में पेट्रोल का स्मैल आता है, जिससे पेयजल पीने योग्य नहीं है। इससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है । पेट्रोलयुक्त पानी को पीने से लोग बीमार भी हो रहे हैं। कुछ माह पहले भी शिकायत हुई थी तो पेट्रोल पंप को बंद किया गया था और टंकी की जांच के बाद शुरू किया गया था, लेकिन एक बार फिर समस्या शुरू हो गई है। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि शिकायत के बाद अभी पेट्रोल पंप को बंद किया गया है। कम्पनी के अधिकारी समस्या की जांच करेंगे। जरूरत पड़ने पर पेट्रोल पंप की टंकी को बदला जा सकता है, ताकि लोगों की शिकायत का निराकरण किया जा सके।

Related Articles

Back to top button