मध्य प्रदेश

ग्वालियर दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर, महज 121 वोटों से हुआ था फैसला

ग्वालियर.

महज 121 सीटों से किसी उम्मीदवार को उसके चुनाव क्षेत्र में जीत मिले, तो ऐसा परिणाम सालों तक चर्चा में बना रहता है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर ऐसा ही चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. चुनाव मैदान में कांग्रेस और भाजपा के बीच यह संघर्ष हुआ था.

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रवीण पाठक चुनाव मैदान में थे. वहीं भाजपा ने नारायण सिंह कुशवाह को कांग्रेस के खिलाफ सियासी मैदान में उतारा था. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें कांग्रेस ने 121 वोटों के नजदीकी अंतर से चुनाव जीत लिया.

कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में 56369 वोट पड़े थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 56248 मतदाताओं का समर्थन मिला था. मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आया, तो यह सियासी जानकारों के लिए चौंकाने वाला रहा था.

Related Articles

Back to top button