छत्तीसगढ़

कांग्रेस के बस्तर बंद का दंतेवाड़ा में व्यापक दिखा असर, स्कूल भी नहीं खुले

दंतेवाड़ा

नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के बंद को सर्व आदिवासी समाज के एक वर्ग का भी समर्थन रहा। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय सहित बचेली, किरंदुल, गीदम, बारसूर, कुआकोंडा में सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बचेली, किरंदुल में प्राइवेट स्कूल भी नहीं खुले, सड़के सुनी रही, यात्री बसों का परिचालन भी कम हुआ। सुकमा, बैलाडिला, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण रूट सहित दूसरे मार्गों में भी आज सुबह से बसें नहीं चली, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button