छत्तीसगढ़

डॉ प्रदीप शुक्ला कांग्रेस में शामिल

रायपुर

छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला अपने  सैकड़ों साथियों के साथ रविवार को बिलासपुर से रायपुर आकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय वे नगर निगम के सभापति प्रमोद  दुबे व योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के साथ पहुंचे।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि बिलासपुर में पार्टी की मजबूती के लिए वे काम करें। आपका और आपके सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए सादर अभिवादन है। कांग्रेस प्रवेश के दौरान ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ सदस्य नरेन्द्र तिवारी,विनय तिवारी व अन्य भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि डॉ प्रदीप शुक्ला काफी लंबे समय तक प्रदेश आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ के अध्यक्ष भी रहे। सामाजिक क्षेत्रों में उनकी अच्छी खासी पहचान है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं। एक प्रकार से रायपुर व बिलासपुर ब्राम्हण समाज के बीच वे सेतु का काम करते हैं. हाल ही में उनकी सक्रियता से समाज को दो एकड़ जमीन आवंटित हुआ है जिसका भूमिपूजन 17 सितंबर को प्रस्तावित हैं।

Related Articles

Back to top button