छत्तीसगढ़

पांच बी.टेक छात्रों को नामी कंपनियों ने इंटर्नशिप ऑफर की

रायपुर

नवा रायपुर स्थित ट्रिपलआईटी के पांच बी.टेक छात्रों को दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। उनका चयन कई महीनों तक चली कड़ी अंतरराष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के बीच हुआ।

जय वर्धन और आदित्य कोथा को मिटैक्स कनाडा की ओर से ग्लोबलिंक रिसर्च इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। मिटैक्स कनाडा सरकार से एफिलेटेड एक नॉट फॉर प्रॉफिट ऑगेर्नाइजेशन है जो रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इंटरलेवल पर रिसर्चर को मोटिवेट करता है। जय का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा द्वारा किया गया है। जबकि आदित्य का चयन कार्लेटन यूनिवर्सिटी, ओंटारियो, कनाडा (डोमेन ऑफ वर्क – साइबर सिक्योरिटी और एआई) द्वारा किया गया है। इन दो छात्रों के अलावा इसी बैच के तीन अन्य छात्रों ने भी विश्व स्तर के नामी विश्वविद्यालयों में समर इंटर्नशिप हासिल की है। घंटा साईं कृष्णा और कुंद्रापु सुप्रिया को लुइसविले विश्वविद्यालय केंटकी अमरीका ने यथिन प्रकाश केथेपल्ली को यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ने चुना। इनकी इंटर्नशिप अवधि लगभग 12 सप्ताह की होगी।

Related Articles

Back to top button