छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा, यह डर अच्छा लगा

रायपुर

छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं का वार-पलटवार जारी है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्पेशल प्लेन के माध्यम से प्रदेश में बक्सों में भरकर पैसे लाने की आशंका जताते हुए भाजपा, ईडी और सीआरपीएफ के जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी साजिश? निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ईडी और सीआरपीएफके वाहनों की भी जाँच की जाए. प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है.

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर सीएम भूपेश को जवाब देते हुए लिखा कि यह डर अच्छा लगा। चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी एश्ट पर सवाल उठाते थे अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button