मध्य प्रदेश

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का पूर्व विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने किया अनावरण

बाबासाहेब का हमारे देश व समाज को योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता : पूर्व विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव

पृथ्वीपुर
शनिवार के दिन पृथ्वीपुर विधानसभा के ग्राम आचार्य धाम में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह  का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व  विधायक डॉo शिशुपाल यादव मौजूद रहे,   जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने कहा बाबा साहेब ने हमेशा समाज के वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ा तथा महिलाओं के अधिकारों तथा उनको सम्मान दिलाने के लिए आवाज उठाई है बाबासाहेब का हमारे देश व समाज को योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।आज उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं  मेरा निरंतर प्रयास है पृथ्वीपुर विधानसभा विकसित बने।

इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने कार्यक्रम में आई जनता जनार्दन के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र अहिरवार, पूर्व चेयरमेन राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मान सिंह दांगी, जनपद उपाध्यक्ष बृजेश रावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार जैन, के पी अहिरवार सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button