मध्य प्रदेश

निःशुल्क राशन योजना जगन्नाथ के लिए बनी सहारा

खुशियों की दांस्ता 18

अनूपपुर
जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम जमुड़ी निवासी श्री जगन्नाथ चौधरी को हर महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। श्री जगन्नाथ का कहना है कि मेरी आर्थिक स्थिति सही नही थी कि मैं बाहर से खाद्यान्न खरीद संकू और परिवार का भरण पोषण करू। श्री जगन्नाथ ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर माह मुझे खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है और अब मै बेहतर ढंग से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संचालित कराने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना हमारे जीवन का बहुत सहारा बनी है।

Related Articles

Back to top button