छत्तीसगढ़

जिलेवार प्रेस क्लब बनाए सरकार : रिजवी

रायपुर

मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता एवं पत्रकारों को सहयोग प्रदान करने हेतु जिस जिले में प्रेस क्लब नहीं हैं, वहां प्रेस क्लब का सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण का निर्णय लेने की मांग की है तथा इस दिशा में सरकार तत्काल कारगर निर्णय लेकर इस सामयिक आवश्यकता को पूरा करे। रिजवी ने कहा है कि विगत दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा गया था परन्तु सरकार द्वारा कोई सकारात्मक ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसीलिए पुन: इस सामयिक मांग को दोहराया जा रहा है।

रिजवी ने यह बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है कि प्रेस क्लब भवनों के रखरखाव हेतु शासकीय अनुदान भी उपलब्ध कराया जाए अथवा प्रेस क्लब भवन स्थित परिसर में कुछ दुकानें निर्मित कराई जाए जिसे वे किराये पर देकर पत्रकार भवन के रखरखाव में आने वाले खर्च की भरपाई कर सके। रिजवी ने पुन: मुख्यमंत्री जी से गुजारिश की है कि सीनियर सिटीजन की आयु पार कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह कम से कम दस हजार रूपए की सहयोग राशि उपलब्ध कराए जाने का निर्णय सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि उन पत्रकारों को आर्थिक तंगी से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button