खेल

स्पेशल ओलंपिक्स के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

भोपाल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश एडमिंटन दल के खिलाड़ी श्री अभिषेक विश्वकर्मा उज्जैन- 01 रजत पदक, श्री सुमंत काले भोपाल- 01 रजत पदक कोच श्री भूपेंद्र भट्ट भोपाल, ने अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 2027 पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर 18 से 22 मार्च 2024 बैडमिंटन दल ने सिंगल, डबल्स में रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम गौरांवित किया।

आज दिनांक 23 मार्च 2024 को  सांय 03:55 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों तथा कोचेस का फूल मालाओं से सम्मानित किया। श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन), श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री सूरज चुरासिया उज्जैन, श्री पुष्पेंद्र कुशवाह, कु प्रियंका जोनवाल, कु काजल छत्रसाल, श्री कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, साइक्लिंग खिलाड़ी माही साहू अभिभावक श्रीमति संगीता साहू, श्रीमति मंजरी काले, श्री सुधीर काले राष्ट्रीय चैंपियनशिप बैडमिंटन शिविर से आगमन पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल को शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button