मध्य प्रदेश

ग्वालियर किले से संदिग्ध हालात में गिरा गाइड, मौत

ग्वालियर

ग्वालियर में चर्चित गाइड कालू का शव सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में किले की तलहटी में पड़ा मिला। उसकी मौत किले से गिरने के कारण हुई है। कालू गिरा है या कूदा? पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिस एरिया से वह गिरा है, वहां किले पर नशेड़ियों औ स्मैकचियों का जमावड़ा रहता है। कालू के कुछ समय से नशे की गिरफ्त में फंसने का पता लगा है। कालू पांचवीं फेल था, लेकिन वह जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई भाषाएं जानता था। कम उम्र में उसकी इस सोहरत के चर्चे सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते थे।

Related Articles

Back to top button