मध्य प्रदेश

I. N. D. I. A . गठबंधन में हर कोई PM पद का दावेदार, कैसे एक रहेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर
 विपक्ष का हर दल समझ रहा है कि हम अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते। यही वजह है कि वे गठबंधन का रास्ता चुन रहे हैं, लेकिन इस दल में किसी की किसी से नहीं पटती। सब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में सब आपस में कैसे जुड़ सकते हैं?

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वव्यापी प्रभाव बढ़ा है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म को लेकर की जा रही टिप्पणी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमें समझना होगा कि 20 तारीख को शरद पवार के घर टिकट तय करने के लिए बैठक होती है। कोई निर्णय नहीं होता, लेकिन दो दिन बाद 22 तारीख को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे कहते हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।

यह बीमारी की जड़ है। हमें सोचना होगा क्या रामचरित्र मानस या गीता बीमारी है। सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देना मानसिक बीमारी है। इतिहास गवाह है कि जो सनातन को खत्म करने आए, वे खुद खत्म हो गए। सनातन धर्म कल भी था, आज भी है और कल भी रहेगा। यह विश्व शांति का संदेश देता है, मानवता का संदेश देता है।

Related Articles

Back to top button