छत्तीसगढ़

अवैध रेत उत्खनन : महासमुंद में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, माउंटिंग चेन व हाइवा बरामद

महासमुंद.

महासमुंद जिले में पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हथखोज के महानदी से चार माउंटिंग चेन लगभग 20-22 हाइवा जब्त किया है। इसी तरह से बरबसपुर-बड़गांव रेत घाट से एक चैन माउंटिंग चेन व दो हाइवा को जब्त किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि जिले मे अभी कोई भी रेत घाट वैध नहीं है।

इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने चिंगरौद से सटे हथखोज और बरबसपुर-बड़गांव घाट मे ये कार्रवाई की है। विडंबना है कि वर्षों से नेताओं के दबाव में रेत माफियों पर कार्रवाई करने वाला खनिज विभाग और पुलिस दोनों ही कुभकंर्णी नींद मे सोया हुआ है। भाजपा ने अवैध रेत खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसपी ने यह कार्रवाई पुलिस विभाग से करवाई है। बम्हनी, चिंगरौद, बरबसपुर, बड़गांव, सिरपुर, मुड़ियाडीह के महानदी घाट मे महीनो से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके कारण पूरी रोड गड्ढों मे तब्दील हो गई है। सरकार बदलते ही इस अवैध काम पर अंकुश लगाने की मुहिम छिड़ गई है। ग्रामीण बता रहे हैं कि 24 घंटे रेत का उत्खनन किया जा रहा है। वहीं, एसपी का कहना है कि आगे सूचना मिलने पर और कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इन सभी जब्त वाहनों को नियमानुसार कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सौंपा जायेगा।

Related Articles

Back to top button