छत्तीसगढ़

इंद्रशाह मंडावी ने अपनी बातों पर मीडिया से खेद व्यक्त किया

मोहला

मोहला मदनपुर के विधायक इंदरशाह मंडावी ने पिछले दिनों मीडिया को लेकर दिये बयान पर लिखित में खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गत दिवस मेरे द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को लेकर जाने अनजाने में कुछ अशोभनीय बातें शब्दों उच्चारण से हुई हैं। मीडिया समूह के प्रति मेरी मंशा बिलकुल भी ऐसी नहीं है, उक्त बातों से आप सभी के मान सम्मान को जो ठेस पहुंची उसके लिए मैं  खेद व्यक्त करता हूं।

लोकतंत्र में मीडिया समूह का योगदान अतुलनीय है जिसका मैं पूरा सम्मान करता हूं। कतिपय लोगो द्वारा खेद के बावजूद अगर इसे प्रसारित करते है तो निश्चित रूप से मै यह समझूंगा कि मेरी कही बाते की पुनरावृति करने मे ज्यादा रुचिकर लोग ज्यादा उत्तरदायित्व होंगे। मैं पुन: खेद व्यक्त करता हूं इन्द्रशाह मंडावी संसदीय सचिव, छ0ग शासन एवं विधायक, मोहला मानपुर।

Related Articles

Back to top button