मनोरंजन

चोटिल हुए अभिनेता जॉनी डेप, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

मुंबई

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फेम जॉनी डेप पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। उनके और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच छिड़ी कानूनी जंग पर सबकी नजरें थी। लेकिन अब जब जॉनी डेप औप एम्बर के बीच सभी मामले खत्म हो चुके हैं, तो अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहां कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान जॉनी डेप ने 'उन्हें हॉलीवुड की जरूरत नहीं है' वाला बयान देकर सभी को चौंका दिया था, वहीं अब अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

इसका सीधा असर जॉनी के आगामी म्यूजिकल टूर पर भी पड़ेगा। ऐसे में अभिनेता के फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। सिनेप्रेमियों के बीच प्रसिद्ध अभिनेता और संगीतकार जॉनी डेप के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेता ने अपने अभिनय कौशल से लोगों को इस कदर प्रभावित किया है कि वे उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। इसके साथ ही लोग जॉनी डेप की संगीत की कला के भी दीवाने हैं। ऐसे में अभिनेता अपने फैंस को जल्द ही अपने बैंड के साथ एक संगीतमय ट्रीट देने के लिए टूर पर निकलने वाले थे, लेकिन उनका टखना/ एन्कल टूट गया है। अभिनेता ने बीते दिन शाम को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और फॉलोअर्स को सूचित किया कि डॉक्टर्स ने उन्हें सभी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है, जिसका मतलब है कि उन्हें अपने बैंड के साथ अपने आगामी टूर की तारीखों को पोस्टपोन करना होगा।

Related Articles

Back to top button