मनोरंजन

मिस्ट्री मैन पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। कभी वो अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। हाालंकि फिलहाल कंगना एक मिस्ट्री मैन को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।

बीते दिनों एक्ट्रेस को एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया था। इस दौरान वह मिस्ट्री मैन का हाथ पकड़े हुए सैलून से बाहर आते हुए दिखी थीं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग कंगना रनौत की डेटिंग रयूमर्स को लेकर जमकर कयास लगे थे। वहीं अब इन खबरों पर अदाकारा कंगना रनौत ने खुद चुप्पी तोड़ी है। कंगना रनौत ने हाल ही में मिस्ट्री मैन संग अपनी डेटिंग रयूमर्स की खबरों पर रिएक्ट करते हुए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'मुझे मिस्ट्री मैन को लेकर कई सारे कॉल्स और मैसेज्स आ रहे हैं। जिसके साथ मैं अक्सर सैलून के बाहर हैंग आउट करती हूं।

सारी बॉलीवुड और फिल्मी मीडिया फैंटेसी में डूब गई है। एक लड़का और लड़की बिना सेक्सुअल वजहों के सड़क पर साथ कई वजहों से घूम सकते हैं। जो साथ काम करते हैं, वो दोस्त भी हो सकते हैं, कुलीग भी हो सकते हैं, भाई-बहन भी हो सकते हैं, या सिंपली एक हेयरस्टाइलिस्ट भी हो सकता है जो सालों से साथ काम कर रहा हो और दोस्त बन गया हो। कंगना रनौत की ये इंस्टास्टोरी अब एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में छाई हुई है। वहीं कंगना के इस पोस्ट के बाद उन लोगों का मुंह भी बंद हो गया है जो उनके डेटिंग को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। वहीं बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वो 'सीता- द इनकारनेशन' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

Related Articles

Back to top button