छत्तीसगढ़

कोरबा : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कांधे पर थी बूढ़ी मां और चार भाई-बहनों की जिम्मेदारी

कोरबा.

कोरबा के उरगा में एक युवक ने घर पर म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के खैरभाठा गांव का है।

जहां 26 वर्षीय नरेश कर्ष ने घर पर म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। कर्ष ने घर पर यह खौफनाक कदम उठा लिया। नरेश एक भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था। जांजगीर चांपा जिले में अपनी मौसी के घर रहकर निजी कम्पनी में काम करता था। दो दिन पहले ही कोरबा आया था। मृतक के भाई रोशन ने बताया जब से मौसी के घर से आया था तब से वो उदास और चुपचाप था। पूछने पर कोई जवाब नहीं देता था।

Related Articles

Back to top button