मध्य प्रदेश

कुडीला पुलिस ने अबैध कट्टा ,कारतूस लिये आरोपी को मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार

टीकमगढ़

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा अबैध शस्त्र धारियो के बिरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं अनु.अधि. (पु) टीकमगढ प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना कुडीला पुलिस द्वारा दिनांक 09/07/23 को मुखबिर सूचना पर आरोपी दिनेश पिता गोकुल सोनी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बार्ड नं. 05 बडामलहरा थाना बडामलहरा को चन्देरी तिगैला पर एक 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस अबैध लिये पाये जाने पर आरोपी से उक्त कट्टा कारतूस व मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी के बिरूद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में कुड़ीला थाना प्रभारी एसएसपी मनोज द्विवेदी, एसएसपी संतोष तिलगाम, आर.एस. 110 कल्याण, आर.एस. 216 अनिल, आर.के. 321 मोहन, आर.के. 625 जीतेन्द्र, आर.के. 636 राम ओझा की महत्वपूर्ण/सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button