राजनीतिक

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने बागी रुख अपना लिया, तृणमूल का परिचय भी हटा लिया

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने बागी रुख अपना लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर से अपने बायो से तृणमूल का परिचय भी हटा लिया है। वह टीएमसी के प्रवक्ता के साथ-साथ पार्टी के महासचिव भी थे। एक्स पर अपने नए परिचय में उन्होंने खुद को एक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है।

कुणाल घोष ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बिना किसी का नाम लिए तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के एक वर्ग पर खीझ निकालते हुए लिखा है, “अक्षम और स्वार्थी नेता, गुटबाजी में लिप्त रहते हैं और पूरे वर्ष सिर्फ अनैतिक काम करते हैं। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के प्रति आम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं के कारण वे चुनाव तो जीत जाते हैं लेकिन फिर से वे अपना स्वार्थ साधने लगते हैं और लोगों को चीट करने लगते हैं। ऐसा बार-बार नहीं हो सकता।" स्टेटमैन ने टीएमसी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि घोष ने इस ट्वीट के जरिए संभवत: उत्तरी कोलकाता के एक प्रभावशाली नेता पर निशाना साधा है, जिनसे उनकी काफी समय से अनबन चल रही है। अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में बदलाव करने के बाद, कुणाल घोष संपर्क से कट गए हैं और मीडिया के फोन नहीं उठा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल घोष  सुदीप बनर्जी से नाराज हैं और ट्वीट के जरिए उन्हीं पर निशाना साध रहे हैं। सुदीप बनर्जी सांसद हैं। उनके कुणाल घोष से रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। कहा जा रहा है कि सुदीप बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जन गर्जना रैली को लेकर गुरुवार की रात पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई था लेकिन उसमें कुणाल घोष को न्योता नहीं मिला था। इस वजह से वह नाराज हो गए हैं। लोकसभा चुनावों से पहले इस रैली को टीएमसी का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है। उससे किनारे लगाए जाने के बाद कुणाल घोष ने खुद को ही पार्टी के अहम पदों से किनारा कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button