देश

अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में अयोध्या के भव्य स्वरूप पर लगी मुहर, जानें अहम फैसले

प्रयागराज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें कैबिनेट की बैठक में अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और उत्तर प्रदेश श्री शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन संबंधी विधेयक के प्रारूप के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली है।

अयोध्या की तहसील सदर के ग्राम माझा जमथरा में 25 एकड़ नजूल भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण अधिनियम 2023 को जारी करने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। वहीं विधानसभा सत्र एक हफ्ते का होगा। इसमे अनुपूरक बजट पेश होगा। अंतरदेशीय जल परिवहन प्राधिकरण के गठन के मसौदे  को योगी कैबिनट ने दी मंजूरी

 

Related Articles

Back to top button