मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान का इंदौर नगर भ्रमण के दौरान लाड़ली बहनों ने किया अभिनंदन

भोपाल

 इंदौर पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ। सैकड़ों की संख्या में पहुँची लाड़ली बहनों ने तिलक लगा कर और आरती कर अपने भाई शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। मौका था लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान का पहली बार इंदौर आना। नगर निगम के राजस्व प्रभारी और वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद निरंजन सिंह चौहान गुड्डू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बहने मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुँची थी। इस दौरान गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित जन-प्रतिनिधि भी साथ में थे।

मुख्यमंत्री चौहान का आज इंदौर पहुँचने पर लाड़ली बहनों ने रामचन्द्र नगर तिराहा, इंदौर बायर चौराहा, 15वीं बटालियन चौराहा, मरीमाता चौराहा, डीआरपी लाईन चौराहा, बाल विनय मंदिर तिराहा, लैंटर्न चौराहा तथा अभय प्रशाल परिसर के बाहर एकत्रित होकर ढोल,तासों, बेंड-बाजे और आतिशबाजी कर अभिनंदन किया।

 

Related Articles

Back to top button