मध्य प्रदेश

कटनी के बगेहा गांव में तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कटनी
जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बगैहा गांव मे तेंदुए के द्वारा एक गाय का शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  वन परिक्षेत्र जो कि बंधगढ़ बफर जोन से लगा हुआ है, इस क्षेत्र के ग्राम बगैहा में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की दहशत बानी हुई है। तेंदुए के मूवमेंट के कारण ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं। गत रात्रि तेंदुआ एक गाय का शिकार कर रहा था, तभी मौके से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।

 

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं तेंदुए के दस्तक के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीण किसान खेत में जाने से भी डर रहे हैं तेंदुए के मूवमेंट की खबर के बाद से ही वन अमला क्षेत्र में पहुंचकर सर्चिंग अभियान में जुटा हुआ है। साथ ही जंगल क्षेत्र की ओर प्रवेश न करने ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। किसी के साथ वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है और देर रात को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी कहा है।

Related Articles

Back to top button