छत्तीसगढ़

इशिका यादव के साथ मन कुरैशी जल्द दिखेंगे पर्दे पर

रायपुर

का इही ला कइथे मया में छालीवुड के सुपर स्टार मन कुरैशी के साथ इशिका यादव नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और एडिटिंग कार्य शुरू हो चुका है। फिल्म के निमार्ता लखी सुंदरानी है जबकि पाटकथा व निर्देशन किया गया है उत्तम तिवारी ने। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता है मोहन सुंदरानी, जिन्होंने हाल ही में मन कुरैशी के साथ मिस्टर मजनू का निर्माण किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा था। फिल्म का पहला गाना सुंदरानी के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है जिसके बोल है जब-जब बाजे तोल पयालिया जिसे लोग खुब पसंद कर रहे है जिसे स्वर व संगीत से सजाया है नितिन दुबे ने स्वर में उनका साथ दी है चंपा निषाद।

Related Articles

Back to top button