देश

कानपुर में निर्दलीय प्रत्‍याशी के पति को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर

कानपुर
कानपुर के घाटमपुर नगरपालिका चुनाव में पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार के पति को अज्ञात हमलावरों ने बुधवार रात गोली मार दी। पीड़ित के हाथ में गोली लगी है। उन्हें सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया।

घाटमपुर निवासी गजराज यादव उर्फ पप्पू दूधिया की पत्नी स्नेहलता यादव घाटमपुर नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार है। बुधवार रात करीब 11:45 बजे पप्पू दूधिया घर से खाना खाने के बाद कानपुर रोड पर कार्यालय आ रहे थे। घर से करीब 100 मीटर आगे एक कुएं के पास स्कूटी सवार नकाबपोश दो युवकों ने गोली चला दी। गोली उनके दाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी। वह मौके पर ही जख्मी होकर गिर गए।

सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे उनके समर्थक घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इंस्पेक्टर घाटमपुर अशोक दुबे ने बताया कि घटना करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसा किन कारणों से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ने के साथ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button