देश

मायावती ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को दी नसीहत, बोली- पड़ोसी देश गौतम बुद्ध से प्रेरणा लें

लखनऊ

देशभर में आज धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमाबुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस मौके पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने आम जन को गौतम बुद्ध के बताए राह पर चलकर सुखी और संपन्न बनाने का संदेश दिया है। इस दौरा मायावती ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी है। बसपा मुखिया ने कहा कि ’अप्प दीपो भवः’ अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो ।

गौतम बुद्ध को शत्-शत् नमन
मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सत्य, अहिंसा व मानवता के आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व उनके अनुयाइयों को ’बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं आतंक आदि से मुक्त सुखी जीवन की शुभकामनाएं।

बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही, ’अप्प दीपो भवः’ अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो के सिद्धान्त से ही देश आत्मनिर्भर एवं महान बनेगा।

Related Articles

Back to top button