मध्य प्रदेश

मानसून सत्र का हंगामेदार होने के आसार, 5 विधेयक,1642 प्रश्न,22

भोपाल

पंद्रहवी विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से शुरु होगा। सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा लगाए गए 1642 सवाल विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच गए है। इस बार ऑनलाईन और ऑफलाईन सवालों की संख्या लगभग बराबर है। तेरह स्थगन प्रस्ताव भी इस बार सचिवालय के पास आए है। हुक्का बार पर रोक लगाने के लिए विधेयक सहित पांच विधेयकों पर भी इस बार सत्र में चर्चा की जाएगी। बीस जार करोड़ का अनुपूरक बजट भी सदन मेंं पेश किया आएगा और चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी जाएगी।

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास अब तक 1642 सवाल, 22 स्थगन, 185 ध्यानाकर्षण, शून्यकाल की 23 सूचनाएं, चार  याचिकाएं, सत्रह अशासकीय संकल्प  पहुंचे है। इन सभी पर चर्चा की जाएगी। जो सवाल आए है उनमें 841 तारांकित और 801 अतारांकित सवाल आए है। इस बार 817 ऑनलाईन सवाल आए है और ऑफ लाईन पूछे गए सवालों की संख्या 825 है।  

हुक्का बार प्रतिबंध समेत यह विधेयक
हुक्का बार पर प्रतिबंध सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य  उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन संशोधन विधेयक
मप्र निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक
मप्र आयुर्विज्ञान विवि संशोधन विधेयक
मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक
निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन संशोधन विधेयक 

Related Articles

Back to top button