छत्तीसगढ़

मुंगेली : नये वर्ष पर अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

मुंगेली.

मुंगेली जिला पुलिस ने नये वर्ष के अवसर पर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बाहर से कई तरह के उपाय कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को बाहर से आये मुसाफिरों, घूमंतू, डेरा, दवाई बेचने वाले आदि की चेकिंग की गई। थाना चौकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों के होटल, ढाबा और सार्वजनिक स्थानों पर 100 से अधिक मुसाफिरों की चेकिंग की।

इसमें मुंगेली थाना पुलिस ने 70 मुसाफिरों, थाना फास्टरपुर ने पांच मुसाफिरों, थाना लोरमी ने 11 मुसाफिरों और चौकी डिंडौरी ने तीन मुसाफिरों की चेकिंग की। उनकी पहचान की गई। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने की समझाईश दी गई। कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए तेज गति से वाहन चलाने और तीन सवारी वाहन चलाने वाले कुल 21 नवयुवकों को यातायात थाना बुलाकर समझाईश दी गई। साथ ही चालान की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button