छत्तीसगढ़

नंदमारा पुल को भारी वाहनों के लिए पूरी तरह बंद किया गया

कांकेर

जिले में नंदमारा पुल को भारी वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली से आई जांच टीम ने पुल को खतरनाक बताते हुए एक छोर को बंद करवाया था। जिसके बाद अब भारी वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। नंदमारा के सालों पुराने पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई थी, पुल एक तरफ से दबने भी लगा है।

जिससे यहां वाहनों की आवाजाही से बड़े हादसे का डर बना हुआ था। पुल के बंद होने के बाद भारी वाहनों के लिए मार्ग परिर्वतित कर दिया किया गया है। रायपुर की ओर से आने वाली भारी वाहनों को धमतरी से नगरी होते हुए केशकाल डायवर्ट किया गया, वहीं जगदलपुर की ओर से आने वाली वाहन केशकाल से नगरी होते हुए धमतरी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा रायपुर से कांकेर आने वाली यात्री बसें भी माकड़ी से देवरी होते हुए बाईपास से कांकेर आएंगी।

Related Articles

Back to top button