मध्य प्रदेश

नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर, मोरटक्का पुल बंद इंदौर-खंडवा संपर्क टूटा, बस्तियां डूबीं

भोपाल

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में आज पूरी रात बारिश हुई।  भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुरक्षा को देखते हुए इंदौर खंडवा राजमार्ग मोरटक्का पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ताप्ती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा गया है ।

जिले में लगातार बारिश व बैतूल के बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ताप्ती नदी खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर बह रही है। ताप्ती नदी 220 खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर बह रही है। ताप्ती नदी में बाढ़ से सभी घाट, पिपलघाट, राजघाट, सतियारा घाट हुए जलमग्न हो गए हैं।

बाढ़ का पानी निचली बस्तियों के लोगों के घरों में घुस रहा है। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में जिला प्रशासन अन्य जगह भेजने में जुट गया है। छिंदवाड़ा में पिछले 72 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में रिकॉर्ड की गई। यहां कुल आठ इंच बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। सौंसर के बाद चौरई में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button