छत्तीसगढ़

लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में नवप्रवेशित छात्राओं का किया गया अभिनंदन

रायपुर

लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को गुरूकुल प्रेक्षागृह में किया गया था। मुख्य अथिति पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नवप्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर सम्मान किया तथा उन्हें पुस्तक, कापी, पेन और मिष्ठान भेंट कर नए शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अथिति डॉ सुरेश शुक्ला ने भी बच्चों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री तरल मोदी, उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी, सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल, सदस्य श्री आर के गुप्ता  के साथ प्राचार्या श्रीमती मनीषा गहोई उपस्थित थीं। व्याख्याता श्रीमती संध्या दुबे, कु एस एस सिद्दीकी एस एल दुबे सहित समस्त स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।  विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

Related Articles

Back to top button