छत्तीसगढ़

विधानसभा आवासीय परिसर में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा शुरू

                                            
रायपुर

 विधानसभा आवासीय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में उत्सव समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा द्वारा नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है।

विधानसभा आवासीय परिसर में पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री शंकराचार्य महाराज के कृपापात्र  प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजेन्द्र शास्त्री के श्री मुख से 6 से 14 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। प्रदेश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजेन्द्र शास्त्री की कथा  सुनने के लिए विधान सभा के आसपास स्थित बरोदा, नरदहा आदि ग्रामों एवं समीप के विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन एवं श्रद्धालुजन प्रतिदिन बड़ी संख्या में विधान सभा आवासीय परिसर पहुँच रहे हैं।

कथा वाचन का आयोजन प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक किया जा रहा है  एवम पूजन परायण कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक रखा गया है। सचिव, विधानसभा  दिनेश शर्मा द्वारा अधिकाधिक श्रद्धालुजनों से इस पावन शिव महा पुराण कथा श्रवण लाभ हेतु पधारने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button