मध्य प्रदेश

पेसा मोविलाईजरों ने मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंडला
 आपको बता दें मंडला जिले के सभी विकासखंडों के मोविलाईजरों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय कलेक्टर परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम उन्होंने कहा मध्यप्रदेश पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम 2022 के 20 जिलों के 89 ब्लाक के सभी पंचायतों में एक एक मोविलाईजरों की नियुक्ति की गई है। जोकि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर गांवों के हर मोहल्ले एक छोर से दूसरे छोर तक के लोगों को लाभ दिलाने में निरंतर निष्ठा पूर्वक के साथ अति अल्प मानदेय मात्र 4000/रूपए में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो कि निम्न मांगें करते हैं इस प्रकार हैं.

  • अति अल्प मानदेय 4000/ रूपए को परिवर्तन करते हुए सम्मान जनक वेतन वृद्धि किया जाए,
  • ग्राम सभा में समस्त कागजी कार्यवाही में मोविलाईजरों की पद मुद्रा अनिवार्य करते हुए सचिव दायित्व पर विस्तार किया जाए,
  • पेसा मोविलाईजरों की पद को अस्थाई से परिवर्तन करते हुए स्थाई किया जाए,
  • मोविलाईजरों को अवकाश प्रदान किया जाए,
  • पेसा मोविलाईजरों को शासकीय कर्मचारियों की दर्ज दी जाए।

Related Articles

Back to top button