छत्तीसगढ़

विपुल के नेतृत्व में हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत वृक्षारोपण

रायपुर

युवा कांग्रेस द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की गई र्है। युवा कांग्रेस ने लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन को देखते हुये सधन वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में रायपुर शहर युवा कांग्रेस महामंत्री विपुलविचंद्र चौबे के नेतृत्व में रोहिणीपुरम तालाब एवं चगोराभाठा तालाब के आसपास फलदार छायेदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया एवं उनके देख-भाल करने का संकल्प लिया गया।

युवा कांग्रेस महामंत्री ने बताया की पेड़ पौधे प्रकृति के साथ-साथ मानव एवं जीव जंतु के मित्र होते है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुराग शर्मा, शिवम दीवान, मयंक पांडे, विनय तिवारी, प्रज्वल दुबे, यश मिश्रा, आयुष अग्रवाल, शुभ गोस्वामी, मयंक उपाध्याय, आर्यन ठाकरे, चिन्टू शर्मा, आयुष मिश्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button